Monday 14 January 2019

makar skranti special







भारतीयों का प्रमुख पर्व मकर संक्रांति अलग-अलग राज्यों, शहरों और गांवों में वहां की परंपराओं के अनुसार मनाया जाता है. इसी दिन से अलग-अलग राज्यों में गंगा नदी के किनारे माघ मेला या गंगा स्नान का आयोजन किया जाता है. कुंभ के पहले स्नान की शुरुआत भी इसी दिन से होती है. मकर संक्रांति त्योहार विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नाम से मनाया जाता है.



यह त्यौहार अधिकतर जनवरी माह की चौदह तारीख को मनाया जाता है. कभी-कभी यह त्यौहार बारह, तेरह या पन्द्रह को भी हो सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है की सूर्य कब धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है.

पं. सोमेश्वर जोशी के अनुसार मकर संक्रांति के दिन ही गंगाजी, भगीरथ के पीछे-पीछे चलकर कपिल मुनि के आश्रम से होकर सागर में जा मिली थीं। यह भी कहा जाता है कि, गंगा को धरती पर लाने वाले महाराज भगीरथ ने अपने पूर्वजों के लिए इस दिन तर्पण किया था। उनका तर्पण स्वीकार करने के बाद इस दिन गंगा समुद्र में जाकर मिल गई थीं इसलिए मकर संक्रांति पर गंगासागर (कोलकाता, प. बंगाल) में मेला लगता है।




1 comment:

Baby want you tell me saaho

Movie Song Singer Lyrics Sapno ki raahon mein yun Aa tumse uljhe hain hum Ab yunhi uljhe rahein Suljhaye suljhe na hum Tu mujhko ...